अरंड, अरंडी के बीज, Ricinus Communis, R. Inermis
Additional Info
स्किन और बालों के लिए अरंडी का तेल (castor Oil) बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छा साबित हो सकता है। कैस्टर ऑयल हमाले लिए रामबाण औषधी के समान कार्य करते हैं। सर्दियों में अरंडी के तेल का इस्तेमाल करना हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। कैस्टर ऑयल गंधहीन और बेस्वाद तेल है, जो एक पौधे के बीजों से तैयार होता है। इस तेल का वैज्ञानिक नाम रिकिनस कम्युनिस है। भारतीय घरों में इस तेल का इस्तेमा औषधी के रूप में किया जाता है। यह तेल हमारे शरीर के लगभग सभी तरह के रोगों को दूर करने में हमारी मदद करता है। अरंडी के तेल से गठिया जैसी परेशानी को दूर किया जा सकता है। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से मासिक धर्म संबंधी विकार और कब्ज की परेशानी से राहत मिलता है। अरंडी का तेल का इस्तेमाल ना सिर्फ स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है, बल्कि इससे पेट से जुड़ी परेशानियां भी दूर हो सकती हैं। कैस्टर ऑयल में प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं, जो हमारे शरीर में विभिन्न संक्रमण को फैलने से रोकता है। इसके साथ ही इस तेल का इस्तेमाल कई तरह की दवाईयों, स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और शैंपू में इस्तेमाल किया जाता है।
अरंडी का तेल उपयोग ( Castor oil use in hindi)
कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल इस बात पर निर्भर करता है कि आप किन चीजों के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप हेल्दी शरीर के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इसका थोड़ी सी मात्रा में इसका सेवन कर सकते हैं। वही, अगर आपको उल्टी या फिर मतली की शिकायत है, तो आप इस तेल से अपने पेट पर मालिश करें। स्किन और बालों पर मुख्य रूप से कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। स्किन और बालों में डायरेक्ट आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा घाव के लिए भी यह फायदेमंद होता है। यह घाव में पनपने वाले संक्रमण को तेजी से रोकता है।
कैस्टर ऑयल के फायदे (Benefits of Castor Oil)
इम्यूनिटी करता है बूस्ट
कैस्टर ऑयल रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। अरंडी तेल के इस्तेमाल से ब्लड सर्कुलेशन, लसीका प्रणाली और थाइमस ग्रंथि के स्वास्थ्य में सुधार करता है। इस तेल के इस्तेमाल से शरीर में लिम्फोसाइटों का उत्पादन बढ़ता है, जो शरीर को विषाक्त पदार्थों से दूर करते हैं और जीवाणुओं से लड़ने में हमारी मदद करते हैं।
ब्लड सर्कुलेशन को करता है बेहतर
ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में अरंडी का तेल फायदेमंद होता है। यह तेल हमारे शरीर के लसीका प्रणाली (Lymphatic system) को स्वस्थ रखने में हमारी मदद करता है। यह छोटी केशिकाओं और धमनियों के जरिए हमारे हृदय से शरीर के अन्य हिस्सों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है।
कब्ज का करता है इलाज
अरंडी तेल के इस्तेमाल से कब्ज की परेशानी दूर रहती है। कैस्टर सीड ऑयल में किनोलेइक एसिड की प्रचुरता होती है, जो मल को नियमित रूप से त्याग करने में मददगार होता है। इसमें कई पोषक तत्व मौजूद होता है। अरंडी तेल के इस्तेमाल से कब्ज, इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS), पेट में ऐंठन जैसी परेशानियां दूर रहती है।
गठिया की समस्या होगी दूर
कैस्टर ऑयल गठिया रोगियों के लिए फायदेमंद होता है। सन् 2015 में इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इनोवेटिव रिसर्च इन टेक्नोलॉजी (IJIRT) में प्रकाशित हुए अध्ययन के मुताबिक अरंडी तेल के इस्तेमाल से गठिया रोग से बचाव किया जा सकता है। इस तेल को बॉडी में लगाने से जोड़ों और घुटनों के दर्द से राहत मिलता है। यह तेल हड्डियों में सूजन की परेशानी को दूर करने में हमारी मदद करता है। दरअसल, अरंडी के तेल में रिकिनोलेइक, लिनोलेनिक, और अन्य फैटी एसिड पाया जाता है, जो गठिया और जोड़ों के दर्द को दूर करता है।
अरंडी तेल के नुकसान (Side Effects of Castor Oil)
बढ़ा सकता है डिलीवरी पैन - गर्भवती महिलाओं को कैस्टर ऑयल के इस्तेमाल से बचना चाहिए। उन्हें गर्भावस्था के सभी चरणों में इस तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह ऑयल आपके डिलीवरी पैन को बढ़ा सकती है। इसके साथ ही अगर आप इस तेल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो डॉक्टर्स से संपर्क जरूर करें।
हो सकता है गर्भपात - अगर आप गर्भवती महिलाएं कैस्टर ऑयल का सेवन करती हैं, तो इससे गर्भपात होने का खतरा रहता है। इस तेल के सेवन से पेल्विक में संकुचन बढ़ जाता है, जिसके कारण गर्भपात या फिर समय से पहले डिलीवरी होने की संभावना हो जाती है।