• image1
  • image2
बाबची बीज  Psoralea Corylifolia

बाबची बीज Psoralea Corylifolia

169 299.00 ( 43% OFF)
Delivery Days: 7

Additional Info

बावची के औषधीय गुण (Babchi Plant Medicinal properties)
बावची का इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधी के रूप में किया जाता है। इसके पौधे में कई औषधीय गुण छिपे होते हैं। आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि इसमें कीमो-प्रोटेक्टिव (chemoprotective), एंटीऑक्‍सीडेंट, एंटी-इंफ्लामेटरी इत्यादि गुण होते हैं। इसके साथ ही इसमें प्राकृतिक रूप से एंटी-माइक्रोबियल गुण होता है। इस पौधे की सबसे खास बात यह है कि इसके हर एक हिस्से का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। अधिकतर बीमारियों को दूर करने के लिए इसके बीजों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बीज में कामोत्तेजक (aphrodisiac), एंटी-बैक्‍टीरियल, कसैले, साइटोटोक्सिक (cytotoxic), उत्तेजक और मूत्रवर्धक गुण पाए जाते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं बावची के फायदे-

बावची के फायदे (Benefits of Bakuchi)
बकुची के सेवन से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं। इसके बीजों से तैयार तेल का इस्तेमाल करने से पुरुषों की कई समस्याएं दूर होती है। इतना ही नहीं, बाबची शरीर को ताकत, शक्ति और जीवन शक्ति में सुधार करने में आपकी मदद कर सकता है। इसके सेवन से आपका दिमाग काफी तेज होता है। साथ ही दिल की कार्यक्षमता और पाचन क्रिया में सुधार होता है। एनीमिया, नपुंसकता जैसी समस्याओं  को दूर करने में बावची काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा इसके कई और फायदे हैं-

श्वसन रोगों में है फायदेमंद (Babchi For Respiratory Diseases)
श्वसन तंत्र संबंधी (Respiratory) परेशानियों को दूर करने में बावची काफी मददगास साबित हो सकता है। इसके इस्तेमाल से अस्थमा, सर्दी-जुकाम, नेफ्रैटिस, डिस्‍पेनिया, ब्रोंकाइटिस जैसी कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा बावची में एंटी-इंफ्लामेटरी (Anti-inflammatory) गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में संक्रमम फैलने से रोकने में आपकी मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से शरीर में होने वाले दर्द और सूजन से राहत पाया जा सकता है। 

कैंसर से बचाव करे बाकुची (Bakuchi For Cancer)
कैंसर एक घातक बीमारी है, जिसका बावची से आप बचाव कर सकते हैं। बाकुची के बीजों में कैंसररोधी गुण पाए जाते हैं। इसमें सोरिलिफोलिनिन, बावाचिनिन (bavachinin) और सोरेलन (corylifolinin and psoralen) के गुण पाए जाते है। इसमें मौजूद गुण ओस्टियोसारकोमा (osteosarcoma) और फेफड़ों के कैंसर की कोशिकाओं के विकास को रोकने में मददगार साबित होते हैं। इसके साथ ही आप इसके इस्तेमाल से फाइब्रोसारकोमा (Fibrosarcoma) और पेट में पानी भरने (ascites) की समस्या से बचाव कर सकते हैं। 

ब्लड को साफ करने में फायदेमंद है बावची (Babchi For Blood Purification)
ब्लड से विषाक्त पदार्थों को दूर करने में बावची काफी फायदेमंद होता है। खून को साफ करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें प्राकृतिक रक्‍त शोधक (blood purifier) गुण पाया जाता है, जो शरीर से अशुद्धियों को दूर करने में असरकारी होता है। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से इम्यूनिटी बूस्ट की जा सकती है। आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाहनुसार आप इसका सेवन कर सकते हैं।

दांतों के लिए फायदेमंद है बावची चूर्ण (Babchi Churna for Dental Problems ) 
दांत खराब होने पर आप बावची का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से दांतों से संबंधित परेशानी को दूर किया जा सकता है। इसके इस्‍तेमाल दांतों की सड़न, पायरिया, दांत में दर्द जैसी परेशानियों को दूर किया जा सकता है। यह दांतों में होने वाले सड़न को (tooth decay) दूर करता है।  

बालों के लिए फायदेमंद है बावची (Babchi Benefits for Hair in Hindi)
बालों की परेशानियों को दूर करने में बावची काफी अच्छा साबित हो सकता है। इसके इस्तेमाल से आपके बाल मजबूत होते हैं। साथ ही बालों में चमक आती है। बालों की मजबूती और चमक को बढ़ाने में आप बावची का इस्तेमाल कर सते हैं। यह एक बेहतरीन हेयक टॉनिक के रूप में आपके लिए बेहतर हो सकता है। इसके इस्तेमाल से झड़ते बाल, रूसी इत्यादि की परेशानियों को दूर किया जा सकता है। बालों के रंगों की गुणवत्ता सुधारने में यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।  

रक्‍तस्राव नियंत्रित करे बावची (Benefits of Bakuchi for bleeding)
बावची के इस्तेमाल से रक्तस्त्राव होने वाली समस्या जैसे बवासीर, एनीमिया और अन्य बीमारियों को कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व रक्तस्त्राव की परेशानियों को दूर करता है। इससे मासिक धर्म में होने वाली परेशानियों को भी दूर किया जा सकता है। 

 

Cancellation & Return Policy

No cancellation fee on this product
No Return Applicable

Sub Category

All jadi buti
  • 100% Original Products
  • Free Delivery
  • Cash on delivery available
  • Pay by Paytm, GPAY, Debit Card or Credit Card on Delivery